sadak patrio par dukandaro dvara kiye gaye atikraman se hone vali asuvidha ka ulekh karte hue nagar Palika ke prabandhak ko patra
Answers
पत्र लेखन...
।। सड़क पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण से होने वाली असुविधा के के लिए नगरपालिका प्रबंधक को पत्र ।।
दिनाँक: 31 अगस्त 2020
सेवा में,
श्रीमान नगरपालिका प्रबंधक
कानपुर नगरपालिका
कानपुर (उ.प्र.)
विषय : अतिक्रमण के संबंध में शिकायत पत्र
महोदय,
मैं कानपुर के विश्वास नगर का निवासी हूँ। हमारी कॉलोनी विश्वास नगर की मुख्य सड़क पर एक बहुत बड़ा बाजार है, जिसमें अनेक दुकानें हैं। हम कॉलोनी के लोग दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण से बेहद परेशान हैं। बाजार के सभी दुकानदार अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर तक सजा लेते हैं, जिससे फुटपाथ पूरी तरह कवर हो जाता है और हम लोगों को चलने में भी बेहद असुविधा का सामना करना पड़ता है। सड़क भी पतली होने के कारण सड़क पर वाहनों की भीड़ लगी रहती है और फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण हमें मजबूरी में सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। दुकानदारों को टोकने पर सारे दुकानदार एक होकर बहस करने लगते हैं, और अपना सामान नही हटाते हैं। अतः महोदय से निवेदन है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाए और दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर से उन्हें दुकान का सामान लगाने से रोका जाए ताकि हम कॉलोनी के निवासियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। महोदय से आशा है कि वह इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद,
एक नागरिक,
हेमंत भार्गव
विश्वास नगर
कानपुर
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर समान बेचने वालों से होने वाली असुविधा का उल्लेख करते हुए नवभारत टाइम्स के संपादक को पत्र लिखिए ।
https://brainly.in/question/10789819
═══════════════════════════════════════════
कालोनी के पार्क की दुर्वस्था पर संपादक को पत्र
https://brainly.in/question/10260947
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○