सहेली को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिये
Answers
Answered by
135
Hey here is your answer______________________
बी – 775 ए,
मोती नगर,
नई दिल्ली।
दिनांक 28. 6. 2017.
प्रिय सखी गीता,
प्रसन्न रहो।
आज ही तुम्हारा जन्म-दिन का निमन्त्रण पत्र प्राप्त हुआ। पढ़कर बहुत प्रसन्नता हुई। भगवान तुम्हें शतायु करें और यह दिन तुम्हारे जीवन में बार-बार खुशियाँ लेकर आए।
यह दिन बहुत शुभ होता है। इस दिन मेहमान और रिश्तेदार आते हैं। घर में चहल-पहल रहती है। फल और मिठाइयाँ आती हैं। नए-नए वस्त्र पहनने को मिलते हैं चारों तरफ खुशी का वातावरण बन जाता है। सुन्दर-सुन्दर उपहार और बड़ों का आशीर्वाद मिलता है। 5. 7. 2017 को मेरी परीक्षा है। इसलिए मैं स्वयं उपस्थित नहीं हो पाऊँगी। मेरी छोटी बहन उपहार लेकर अवश्य आएगी, जिससे तुम्हें मेरी कमी महसूस न हो। परीक्षा समाप्त होते ही मैं तुम्हें बधाई देने अवश्य आऊँगी।
तुम मेरी विवशता समझोगी और बुरा नहीं मानोगी। मेरे छोटे से उपहार को स्वीकार क्र मुझे कृतार्थ करोगी।
माता जी और पिताजी को नमस्ते। मुन्नू को प्यार।
तुम्हारी सखी,
शिवानी
बी – 775 ए,
मोती नगर,
नई दिल्ली।
दिनांक 28. 6. 2017.
प्रिय सखी गीता,
प्रसन्न रहो।
आज ही तुम्हारा जन्म-दिन का निमन्त्रण पत्र प्राप्त हुआ। पढ़कर बहुत प्रसन्नता हुई। भगवान तुम्हें शतायु करें और यह दिन तुम्हारे जीवन में बार-बार खुशियाँ लेकर आए।
यह दिन बहुत शुभ होता है। इस दिन मेहमान और रिश्तेदार आते हैं। घर में चहल-पहल रहती है। फल और मिठाइयाँ आती हैं। नए-नए वस्त्र पहनने को मिलते हैं चारों तरफ खुशी का वातावरण बन जाता है। सुन्दर-सुन्दर उपहार और बड़ों का आशीर्वाद मिलता है। 5. 7. 2017 को मेरी परीक्षा है। इसलिए मैं स्वयं उपस्थित नहीं हो पाऊँगी। मेरी छोटी बहन उपहार लेकर अवश्य आएगी, जिससे तुम्हें मेरी कमी महसूस न हो। परीक्षा समाप्त होते ही मैं तुम्हें बधाई देने अवश्य आऊँगी।
तुम मेरी विवशता समझोगी और बुरा नहीं मानोगी। मेरे छोटे से उपहार को स्वीकार क्र मुझे कृतार्थ करोगी।
माता जी और पिताजी को नमस्ते। मुन्नू को प्यार।
तुम्हारी सखी,
शिवानी
Answered by
3
Answer:
Explanation:
101, गांधी नगर,
नई दिल्ली
दिनांक 21-09-2022
मेरी प्रिय सहेली
प्रिया
मुझे आशा है कि तुम आनंद में होगी और तुम्हारे तुम्हारा परिवार के सदस्य भी कुशल-मंगल होंगे। मुझे याद है कि अगले हफ्ते तुम्हारा जन्मदिन आ रहा है, जिसका मुझे बड़ी बेशब्री से इंतजार है। मुझे पता है तुम अभी से अपने जन्मदिन की तैयारी में लग गयी होगी और जन्मदिन की पार्टी का आयोजन भी रखा होगा, जिसमें तुम पूरी तरह से व्यस्त भी होगी।
यह पत्र मैं तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की बधाई देने के लिए लिख रही हूँ, मेरी प्यारी सहेली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मैं जल्द ही तुमसे मिलने की कामना करती हूँ।
अंकल -आंटी को मेरा प्रणाम कहना और अपने भाई-बहन को मेरा प्यार देना।
तुम्हारी प्रिय सहेली
रानी
#SPJ2
Similar questions
Political Science,
7 months ago
Biology,
7 months ago
Math,
7 months ago
Math,
1 year ago
Environmental Sciences,
1 year ago
History,
1 year ago
Math,
1 year ago