Social Sciences, asked by maahira17, 1 year ago

सही (✓) उत्तर चिह्नित कीजिए-
(क) द्रवित मैग्मा से बने शैल
(i) आग्नेय (ii) अवसादी (iii) कायांतरित
(ख) पृथ्वी की सबसे भीतरी परत
(i) पर्पटी (ii) क्रोड (iii) मैंटल
(ग) सोना, पेट्रोलियम एवं कोयला किसके उदाहरण हैं? ।
(i) शैल (ii) खनिज (iii) जीवाश्म
(घ) शैल, जिसमें जीवाश्म होते हैं ।
(i) अवसादी शैल (ii) कायांतरित शैल (iii) आग्नेय शैल
(च) पृथ्वी की सबसे पतली परत है।
(i) पर्पटी (ii) मैंटल (iii) क्रोड

Answers

Answered by PUBGM2
2

(क)जवाब- द्रवित मैग्मा से बने शैल को आग्नेय कहते है।

(ख) जवाब- पृथ्वी की सबसे भीतरी परत को पर्पटी कहते है।

(ग)जवाब- सोना, पेट्रोलियम एवं कोयला खनिज के उदाहरण हैंl

(घ)जवाब- कायांतरित शैल

(च)जवाब- भू-पर्पटी पृथ्वी की सबसे बाहरी परत है। इसकी गहराई 30 किलोमीटर है।

Similar questions