Social Sciences, asked by shubhww4408, 1 year ago

सही विकल्प को चुनिए
(i) बालक का पहला शिक्षक होता है
(अ) परिवार
(ब) विद्यालय
(स) मित्र
(द) माता

Answers

Answered by drishtikhandelwal
1

Answer:

द माता होती है पहली शिक्षक।

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

(द) माता

Explanation:

किसी भी बालक के लिए उसकी माता ही उसका प्रथम शिक्षक होती है। बालक जब अपनी आँखें खोलता है तो सबसे पहले अपनी माता को ही अपने सामने पाता है। वह अपने जीवन की आरंभिक अवस्था अपनी मां के सानिध्य में ही बिताता है। जब उसे समझ विकसित होना शुरू हो जाती है, और जब वह बोलना और चलना शुरू करता है तो भी उसकी माता ही उसे यह सब करना सिखाती है और वही उसकी मार्गदर्शक होती है। विद्यालय जाने से पूर्व ही बालक बहुत कुछ सीख चुका होता है, तो यह सब उसके माता-पिता ही उसे सिखाते हैं, जिसमें उसकी माँ का योगदान सबसे अधिक होता है, इसलिए बालक का पहला शिक्षक उसकी माता ही होती है।

Similar questions