Political Science, asked by arpitanayak4726, 1 year ago

सही विकल्प को चुनकर खाली जगह को करें:
(क) 1952 के पहले आम चुनाव में लोकसभा के साथ-साथ__________ के लिए भी चुनाव कराए गए थे I( भारत के राष्ट्रपति पद/ राज्यसभा/ प्रधानमंत्री)
(ख) ____________लोकसभा के पहले आम चुनाव में 16 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही I ( प्रजा सोशलिस्ट पार्टी/ भारतीय जनसंघ/ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी/ भारतीय जनता पार्टी)
(ग)_____________ स्वतंत्र पार्टी का एक निर्देशक सिद्धांत था I ( कामगार तबके का हित/ रियासतों का बचाव/ राज्य के नियंत्रण के मुक्त अर्थव्यवस्था/ संघ के भीतर राज्यों की स्वायत्तता)

Answers

Answered by TbiaSupreme
8

"(क) प्रधानमंत्री

आज़ादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल और जवाहरलाल नेहरू के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए तनातनी  चली थी |

(ख) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

पार्टी जो 16 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, क्योंकि उन्हें लगभग 3.29 प्रतिशत वोट मिले थे |

(ग) राज्य के नियंत्रण में मुफ्त अर्थे व्यवस्था

सरकार ऐसी नीतियाँ बनाती है जिससे आम लोग उद्योग और अन्य प्रकार के व्यापार आसानी से शुरू कर सकें।

"

Answered by TalentedLady
13

Answer:

(क) प्रधानमंत्री

आज़ादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल और

जवाहरलाल नेहरू के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए तनातनी चली थी।

(ख) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

पार्टी जो 16 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, क्योंकि उन्हें लगभग 3.29 प्रतिशत वोट मिले थे।

(ग) राज्य के नियंत्रण में मुफ्त अर्थ व्यवस्था

सरकार ऐसी नीतियाँ बनाती है जिससे आम लोग उद्योग और अन्य प्रकार के व्यापार आसानी से शुरू कर सकें।

Similar questions