Biology, asked by patelakash5956, 2 days ago

सहलग्नता किसे कहत है?

Answers

Answered by yadasuman
0

Answer:

Hope, it will help you

Explanation:

एक ही गुणसूत्र पर उपस्थित वे जीन अथवा ऐलील जो अर्द्धसूत्री विभाजन के समय एक-दूसरे से बिना पृथक हुए उसी स्थिति में पीढ़ी-दर-पीढ़ी स्थानान्तरित होते रहते हैं, एक दूसरे से सहलग्न होते हैं। ऐसी घटना को सहलग्नता कहते हैं। यह दो प्रकार का होता है

(a) प्रत्यक्ष लिंकेज-जो जीन पच्चास या इससे कम मैप युनिट्स की दूरी पर पाए जाते हैं, उनमें प्रत्यक्ष सहलग्नता होती है।

(b) परोक्ष लिंकेज-जो जीन पच्चास से अधिक मैप युनिट्स पर पाए जाते हैं उनमें परोक्ष सहलग्नता होती है। लिंकेज का महत्त्व-सहलग्नता के अध्ययन से गुणसूत्र में स्थित जीन्स की सही स्थिति तथा उनके बीच की दूरी का पता चलता है। पैतृक लक्षणों को एक साथ रखने में सहलग्नता सहायक होती है एवं संकर समुदाय में मूलजनक के लक्षणों को यह एक साथ रखने में सहायक होती है।

Similar questions