Hindi, asked by jagdishahuja8787, 5 months ago

समुच्चयबोधक के मुख्य भेद होते हैं​

Answers

Answered by riyansh5
1

Answer:

ऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्द, वाक्य या वाक्यांशों को जोड़ने का काम करते हैं, वे शब्द समुच्चयबोधक कहलाते हैं। इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है।

जैसे: और, व, एवं, तथा, या, अथवा, किन्तु, परन्तु, कि, क्योंकि, जो कि, ताकि, हालाँकि, लेकिन, अत:, इसलिए आदि।

आयुष ने कड़ी मेहनत की और सफल हुआ।

ऊषा बहुत तेज़ दौड़ी लेकिन प्रथम नहीं आ सकी।

बेशक उसने पैसा कमाया परन्तु रहा तो कंजूस ही।

तुम सभी वहां जा सकते हो किन्तु मैं नहीं।

विकास और तुषार बहुत अच्छे दोस्त हैं

\huge\colorbox{orange}{RîYàÑsH5➜❤️}

Similar questions