Psychology, asked by akashkumar364, 1 year ago

समूहों में सामाजिक स्वैराचार को कैसे कम किया जा सकता है? अपने विद्यालय में सामाजिक स्वैराचार किन्ही दो घटनाओं का विचार कीजिए I आपने इसे कैसे दूर किया?

Answers

Answered by TbiaSupreme
0

"समूह में स्वैराचार को निम्न उपायों के द्वारा कम किया जा सकता है।

समूह के प्रत्येक सदस्य प्रयासों की एक अलग से पहचान बनाना, जिससे व्यक्तिगत स्तर पर उनके प्रयासों का मूल्यांकन किया जा सके।

समूह के प्रत्येक सदस्य को कठोर परिश्रम के लिए प्रेरित करना और बेहतर कार्य के बेहतर निष्पादन के लिये उन पर दबाव बनाना।

समूह के प्रत्येक सदस्य  के सामने कार्य के महत्व को समझाना।

समूह के सदस्यों को यह समझाना कि उनका व्यक्तिगत योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।

सामाजिक स्वराज्य की पहली घटना में दो छात्रों को  रस्साकशी की प्रतियोगिता में उतारा गया ।  फिर  पाँच-पाँच छात्रों के दो समूह को रस्साकशी की प्रतियोगिता में उतारा गया । तो देखा गया कि छात्रों स्साकसी की प्रतियोगिता में उनके द्वारा अकेले किया गया प्रयास समूह के रूप में किए गए प्रयास से ज्यादा था अर्थात समूह के रूप में प्रत्येक छात्र ने कम ताकत लगाई।

दूसरी घटना में छात्रों के समूह को पहले तो अलग-अलग एक कार्यक्रम में बिठाया गया और शोर करने के लिए कहा गया। फिर समूह के रूप में दो-चार-छह के समूह में बांटकर शोर करने के लिए कहा गया तो यह निष्कर्ष निकला कि समूह के रूप में कार्य करने पर शोर तो ज्यादा हुआ लेकिन शोर को उत्पन्न करने में प्रत्येक छात्र का योगदान कम होता गया जबकि अकेले उसने शोर उत्पन्न करने में ज्यादा जोर लगाया था।

इस समस्या को ऊपर बताये गये उपायों द्वारा दूर किया जा सकता है।

"

Similar questions