India Languages, asked by anandmehra4550, 11 months ago

समाज और वस्तुएँ अपनी धार्मिक क्रिया और उपयोगिता से जुड़े होते हैं, इस कथन को स्पष्ट करें।

Answers

Answered by shishir303
0

समाज और वस्तुएं अपनी धार्मिक क्रिया और उपयोगिता से जुड़े होते हैं। इसको हम इस तरह समझते हैं...

हिंदू धर्म में स्वास्तिक एक धार्मिक चिन्ह का द्योतक होता है। स्वास्तिक मतलब हिंदू एक दूसरे के पूरक बन गये हैं। जनजातीय समुदायों में वहां के लोग अपने मृ्तक परिजनों की याद में स्मारक स्तंभ बनाते हैं, जैसे भील समुदाय में बहादुर पुरुषों के लिए बनाई जाने वाली गाथा स्तंभ और स्त्रियों के लिए बनाए जाने वाले सती स्तंभ आदि। कोरकू समुदाय में भी शिण्डोली मुंडा कहलाने वाले स्तंभ बनाए जाते हैं। मड़िया नामक जनजाति में पेड़ के तने पर कुछ उकेर कर उसे स्मारक स्तंभ मनाया जाता है। गोंड जनजाति के लोगों द्वारा मंगरोही नामक स्तंभ मनाया जाता है। उन लोगों की मान्यता के अनुसार यह स्तंभ जनन क्षमता का प्रतीक होता है और इसके साथ-साथ यह उन लोगों को बुरी नजर से भी दूर भगाता है, ऐसा उन लोगों की मान्यता है। गोंड लोग अपने धार्मिक कर्मकांड संपन्न करने के बाद इन स्तंभों को नदी में प्रवाहित कर देते हैं।

बहुत से समाजों में बुरी नजर से बचने के लिए दरवाजे पर चप्पल को बांके बांस से बांधकर लटकाया जाता है या झाड़ू को लटकाया जाता है। कुछ समुदायों में जानवरों आदि की मिट्टी से बनी आकृतियां मनौती पूरा होने पर चढ़ाई जाती हैं। हिंदू धर्म में बहुत सी जगहों पर पेड़ों के नीचे स्थापित पत्थरों को देवी देवता के रूप में पूजा जाता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ - 4 : “स्वदेशी ग्राफिक डिजायन और संस्कृति”

विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी (इकाई-II : ग्राफिक डिजायन और समाज) [कक्षा - 11]  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

स्वदेशी डिज़ाइन' शब्द से आप क्या समझते हैं? कुछ उदाहरण देते हुए स्पष्ट करें।

https://brainly.in/question/16384448

═══════════════════════════════════════════

शारीरिक डिज़ाइन शब्द से आप क्या समझते हैं? मेंहदी के डिज़ाइन और शरीर पर गोदे गए टैटू में क्या अंतर होता है?

https://brainly.in/question/16384446

Similar questions