India Languages, asked by zebaanzari9669, 11 months ago

तसवीरी आरेखों (picture diagram) के अस्तित्व में आने से पहले संचार यांनी विचारों के आदान-प्रदान के क्या साधन थे?

Answers

Answered by shishir303
0

तसवीरी आरेखों के अस्तित्व में आने से पहले संचार यानी विचारों के आदान-प्रदान के मुख्य साधन संकेत भाषा का प्रयोग करना था। जब मनुष्य का मन-मस्तिष्क विकसित होना शुरू हुआ तो उसे अपने आसपास के परिवेश के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न होने लगी और उसे एक-दूसरे के साथ आचार-व्यवहार करने और अपने विचारों का आदान-प्रदान करने की आवश्यकता महसूस हुई। इसी आवश्यकता ने उसे अपने मन की बात कहने के लिए नए-नए तरीकों को खोजने के लिए विवश कर दिया। इसी आकांक्षा के फल स्वरुप सबसे पहले मनुष्य ने सांकेतिक भाषा का उपयोग करना शुरू कर दिया और वह अपने मनोभावों को  संकेतों के माध्यम से एक-दूसरे को प्रेषित करता था। हालांकि कि यह साधन पर्याप्त रूप से परिपक्व नही थे, क्योंकि मनुष्य संकेतों के माध्यम से विचारों का परिपूर्ण रूप से आदान-प्रदान नहीं कर पाता था, बाद में तसवीरी आरेखों का विकास इन्हीं कमियों के समाधान के लिये हुआ था।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ - 6 : “लिपि का विकास”

विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी [कक्षा - 11]  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

लिखित लिपि की आवश्यकता क्यों पड़ी? अपने शब्दों में उत्तर दें।

https://brainly.in/question/16385109

═══════════════════════════════════════════

लिपि के विकास की भिन्न-भिन्न अवस्थाओं का वर्णन करें।

https://brainly.in/question/16385106

Similar questions