Sociology, asked by bentblady5759, 1 year ago

समाजशास्त्रीय शोध के लिए 'गाँव' को एक विषय के रूप में लेने पर एम.एन. श्रीनिवास तथा लुई ड्यूमों ने इसके पक्ष तथा विपक्ष में क्या तर्क दिए हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer:

समाजशास्त्रीय शोध के लिए 'गाँव' को एक विषय के रूप में लेने पर एम.एन. श्रीनिवास तथा लुई ड्यूमों ने इसके पक्ष तथा विपक्ष में निम्न तर्क दिए हैं :  

ग्रामीण अध्ययन के विरुद्ध लुई ड्यूमों जैसे सामाजिक मानव शास्त्रियों का कहना था कि जाति जैसी सामाजिक संस्था गांव की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि गांव कुछ लोगों का समूह है जो एक निश्चित स्थान पर रहते हैं । यह कभी भी खत्म हो सकते हैं तथा एक गांव के लोग दूसरे गांवों में भी जा सकते हैं परंतु उनकी जाति या धर्म जैसी सामाजिक संस्थाएं उनके साथ ही रहेंगी । इसलिए जाति का अध्यन गांव की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है।

परंतु श्रीनिवास के विरुद्ध थे तथा उन्होंने कहा कि गांव तो एक जरूरी सामाजिक पहचान है। इतिहास से पता चलता है कि गांवों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है तथा ग्रामीण एकता सामाजिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है । गांव का अध्ययन समाजशास्त्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ‌

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कल्याणकारी राज्य क्या है? ए.आर. देसाई कुछ देशों द्वारा किए गए दावों की आलोचना क्यों करते हैं?

https://brainly.in/question/11842480

 

भारतीय संस्कृति तथा समाज की क्या विशिष्टताएँ हैं तथा ये बदलाव के ढाँचे को कैसे प्रभावित करते हैं?  

https://brainly.in/question/11842479

Similar questions