Hindi, asked by umasgankermahavir, 1 month ago

समाजवाद की परिभाषा के पक्ष-विपक्ष में तर्क​

Answers

Answered by Anonymous
4

समाजवाद का अर्थ (meaning of socialism)

समाजवाद अंग्रेजी भाषा के सोशलिज्म (socialism) शब्द का हिन्दी पर्यायवाची है। सोशलिज्म शब्द की उत्पत्ति सोशियस socious शब्द से हुई जिसका अर्थ समाज होता है। इस प्रकार समाजवाद का सम्बन्ध समाज और उसके सुधार से है। अर्थात समाजवाद मूलतः समाज से सम्बन्धित है और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए प्रयत्नशील है। समाजवाद शब्द मुख्य रूप से तीन अर्थों में प्रयुक्त किया जाता है -

यह एक राजनीतिक सिद्धांत है।

यह एक राजनीतिक आंदोलन है।

इसका प्रयोग एक विशेष प्रकार की सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था के लिये किया जाता है।

समाजवाद की परिभाषा (definition of socialism)

वेकर कोकर के अनुसार - ‘‘समाजवाद वह नीति या सिद्धांत है जिसका उद्देश्य एक लोकतांत्रिक केन्द्रीय सत्ता द्वारा प्रचलित व्यवस्था की अपेक्षा धन का श्रेष्ठ कर वितरण और उसके अधीन रहते हुए धन का श्रेृठतर उत्पादन करना है।’’

Similar questions