Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

समुद्र-तल से 75m ऊँची लाइट हाउस के शिखर से देखने पर दो समुद्री जहाजों के अवनमन कोण 30^{o} और 45^{o} हैं। यदि लाइट हाउस के एक ही ओर एक जहाज दूसरे जहाज के ठीक पीछे हो तो दो जहाजों के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by hukam0685
13

मान लेते हैं AB लाइटहाउस है, और C & D दोनों जहाजों की स्थिति|

यदि A समकोण है और D 45 डिग्री का कोण है अर्थात कोण B भी 45 डिग्री का होगा | इसका तात्पर्य यह है, की

AD = AB

मान लेते हैं दोनों जहाजों के बीच की दूरी x मीटर है

समकोण त्रिभुज ∆ DAB मे

cot \: 45° = \frac{AD}{AB} \\ \\ 1 = \frac{AD}{75} \\ \\ AD = 75 \: m \\

इसी प्रकार दूसरे समकोण त्रिभुज में ∆ CAB

tan \: 30° = \frac{AB}{AC} \\ \\ \frac{1}{ \sqrt{3} } = \frac{75}{x + 75} \\ \\ x + 75 = 75 \sqrt{3} \\ \\ x = 75( \sqrt{3} - 1) \: m

इस प्रकार दोनों जहाजों के बीच की दूरी 75(√3-1) मीटर है |
Attachments:
Answered by ss4051461
4

Answer:

The final answer is 75(√3-1)m

Hope it's helpful

❤️

Similar questions