Hindi, asked by manojkumarsingh60093, 11 months ago

Samay ka mahatva batate Hue Apne Mitra ko Patra likhe Hindi mein​

Answers

Answered by Anonymous
52

Answer:

107 विकास नगर

नई दिल्ली

दिनांक:3/2/20

प्रिय मित्र स्वीटी

सप्रेम नमस्कार

मैं कुशल पूर्वक हूं और भगवान से तुम्हारी कुशलता की कामना करती हूं.कल ही मुझे तुम्हारी बड़ी भाई का पत्र मिला जिसे तू पढ़ कर मुझे बहुत दुख हुआकि तुम गलत संगति बनाकर अपना भविष्य बिगाड़ रही है तुम्हारे लिए यह अमूल्य समय है इसको यदि गलत तरीके से बर्बाद कर दूंगी तो जीवन में कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाओगी तुम्हारे माता-पिता को तुमसे बड़ी आशाएं हैं उन्हें पूरा करना तुम्हारा कर्तव्य है.

अतः आशा है कि तुम मेरी बात को गंभीरता को समझते हुए अच्छे मित्रों की संगति करोगी अपने माता-पिता को मेरा चरण स्पर्श करना

तुम्हारी मित्र सारिका

Answered by HrishikeshSangha
8

समय के महत्व को बताते हुए मित्र को पत्र

१४३/५ सरदार पारा,

आधुनिक अपार्टमेंट,

गोलाघाट, कोलकाता-७०००५२

दिनांक-  ८/१०/२२

प्रिय रितिका,

मै जानती हु की अभी अभी तुम्हारी परीक्षा ख़तम हुई है और अभी इस समय तुम बहुत मौज मस्ती कर रही हो। अभी ही ये समय है की तुम थोड़ा आराम करो और अपने दोस्तों के साथ घूमो। परन्तु मै तुम्हे एक चीज़ समझाना चाहूंगी की कुछ दिन तुम भले ही कुछ न करो पर उसके बाद और आलस्य मत करना। समय की गति बहुत तेज़ है। एक बार बीत जाए तो वापस नहीं आता। तुम जितना देर करोगी उतना ही तुम्हे आगे की चीज़ों में परेशानियां सहनी पड़ेंगी। मै तुम्हे ये ही सुझाव दूंगी की तुम जितना समय को महेत्वा दोगी वो उतना ही तुम्हे वो महेत्वा देगा।

मम्मी पापा ने तुम्हे ढेर सारा प्यार भेजा है। अभी तुम्हारा समय है घूमो फिरो और मज़े करो। तुम्हारे पात्र का इंतज़ार रहेगा।

तुम्हारी प्रिय मित्र,

रोशनी।

#spj2

Similar questions