Hindi, asked by kuraneprathamesh620, 1 year ago

समय सबसे बडा धन अनुच्छेद लिखो ।​

Answers

Answered by babita1148
4

Answer:

जीवन में समय सबसे अमूल्य धन है। समय रूपी धन का सोच - विचार करके ही उपयोग करना चाहिए। इसका सही उपयोग करने से ही मानव का भविष्य उज्जवल होता है। तुलसीदास ने श्रीरामचरितमानस में कहा है - " का बरखा जब कृषि सुखाने समय चूकि पुनि का पछिताने " अर्थात् कृषि के सुख जाने पर वर्षा व्यर्थ है और समय के बीत जाने पर प्रायश्चित करने का कोई लाभ नहीं। कहते हैं कि बीता हुआ समय कभी लौटकर नहीं आता। अत: मानव को व्यर्थ में समय नहीं गँवाना चाहिए । समय का सदुपयोग करने से जीवन में निश्चिंतता आती है और सभी कार्य सुचारू रूप से होते चले आते है। प्रत्येक कार्य के लिए पर्याप्त समय मिल जाने के कारण मानव का चित्त शांत एवं प्रसन्न रहता हैं। समय का सदुपयोग ही सफलता का प्रथम सोपान है। धरती, सूर्य, चंद्र, नक्षत्र यहाँ तक की संपूर्ण प्रकृति समय का पालन करती है। अतः मनुष्य को भी अनुसरण करना चाहिए। समय का सदुपयोग मानव मात्र के प्रति तो आवश्यक है ही परंतु छात्र - जीवन में इसका विशेष महत्तव है।

Similar questions