Samvad Between Grandson And Grandfather Why Voting Is Important?
Answers
Answer:
दादा: सुमित कैसे हो बेटे |
पोता सुमित : मै ठीक हूँ दादा जी आप कैसे हो |
दादा: मै भी ठीक हूँ ? इस बार तुम भी वोट डालोगे ?
पोता सुमित :दादा जी वोट डालना जरूरी है क्या ? मेरा कोई मन नहीं कर रहा ?
दादा: मतदान का देना हमारा देश के प्रति हमारा कर्तव्य भी ही और अधिकार भी है| मतदान ही हमें एक अवसर देता है सही प्रतिनिधि को चुनने का, हम अपनी मर्जी से वोट डाल सकते है | मेरी बातों को ध्यान में रखना और मतदान देने जरूर जाना |
पोता सुमित : मुझे ज्यादा पता भी नहीं ,मेरा पहली बार है आप मुझे और बताओ मतदान के बारे में ?
दादा: प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार है और उसे सबसे कुशल नेताओं को वोट देना चाहिए जो देश के राजनीतिक, आर्थिक, विकासात्मक और सामाजिक परिदृश्य को संभाल सकते हैं।
पोता सुमित : इसी हिसाब से सबको वोत देना चाहिए | मैं अपने दोस्त को भी बताऊंगा |
दादा: यह हमारी जिम्मेदारी बनती है की हम खुद भी वोट दें व अपने परिवार , अपने पड़ोस व जन साधारण को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें| सही उम्मीदवार का जितना उस क्षेत्र के विकास के लिए अनिवार्य है |
पोता सुमित : धन्यवाद दादा जी इतना सब बताने के लिए मैं वोट जरुर दूंगा |
दादा: शाबाश तुम जल्दी समझ गए और अपने दोस्तों को भी वोट देने को कहना |
पोता सुमित : हाँ जी दादा जी |