Geography, asked by sahilnain329, 5 months ago

सन् 1912 मे किसने ऑस्ट्रेलिया की राजधानी के कैनबेरा की योजना बनाई थी​

Answers

Answered by jyotimarwah
3

hardik ma'am I am so sweet dreams and I am so sweet

Answered by shishir303
0

1912 में ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा की योजना अमेरिकी वास्तुशास्त्री वाल्टर बर्ली ग्रिफिन और मैरियन महोनी ग्रिफिन ने बनाई थी।

व्याख्या :

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा को बसाने का प्लान 1912 में किया गया। अमेरिका के दो  वास्तुशास्त्री वाल्टर बर्ली ग्रिफिन और मैरियन महोनी ग्रिफिन कैनबरा की योजना बनाई। इस योजना में उन्होंने त्रिकोण, चक्र और षट्भुज आकार के रास्ते बनाए। अलग-अलग तरह की इमारतों के लिए अलग-अलग जगहों का चुनाव किया। यह शहर इस तरह सुनियोजित ढंग से बसाया गया कि शहर में पर्याप्त हरियाली रहे और शहर की सुंदरता अद्भुत हो।

Similar questions