Hindi, asked by chikki756, 1 year ago

sandhi aur samas mein antar(difference) batao

Answers

Answered by Geekydude121
25
यदि हम संधि और समास के अर्थ को समझ लेंगे तो हमें अंतर समझ आ जाऐगा।

दो निकटवर्ती वर्णों या ध्वनियों के परस्पर मेल से होने वाले परिवर्तन को ही संधि कहते है। जैसे--
विद्या+आलय= विद्यालय, नर+इंद्र= नरेंद्र, गण+ईश= गणेश

समास-- समास का शाब्दिक अर्थ है – ‘संक्षेप’|  दो या दो से अधिक शब्द मिलकर किसी अन्य नए शब्द की रचना करते है ,उसे समास कहते है अर्थात दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने नए अथवा सार्थक शब्द को समास कहते है
दूसरे शब्दों में – जो शब्द दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनाया जाता है ,उसे समास कहते है|जैसे--
1. स्नान के लिए गृह = स्नानगृह
2. दश है जिसके आनन में = दशानन।
https://brainly.in//question/762774
Similar questions