Hindi, asked by ranjeet3690, 1 year ago

Sankirn shabd ka upsarg

Answers

Answered by coolthakursaini36
2

आपका प्रश्न है “संकीर्ण शब्द का उपसर्ग बताएं?”

आपके प्रश्न का उत्तर यहाँ है –

उपसर्ग की परिभाषा-> जो शब्दांश शब्दों के पूर्व अर्थात पहले जुड़कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं | जैसे – प्र (प्रबल) परा (पराजय) सम् (संचय) इत्यादि |

संकीर्ण – इस शब्द में “सम्” उपसर्ग है = सम्+कीर्ण |


Answered by dualadmire
3

संकीर्ण शब्द का उपसर्ग है सम् ।

सम् + किर्ण = संकीर्ण

उपसर्ग भाषा के वे सार्थक लघुतम खंड हैं, जो शब्द के आरम्भ में लगकर नये-नये शब्दों का निर्माण करते हैं।

उपसर्ग तीन प्रकार के होते हैं :

1) तत्सम उपसर्ग : वे उपसर्ग जो संस्कृत से हिन्दी में आ गए हैं। संस्कृत में बाईस उपसर्ग हैं।

2) तद्भव उपसर्ग : वे उपसर्ग हैं जो मूलतः संस्कृत के उपसर्गों से ही विकसित हुए हैं। इन्हें हिन्दी के उपसर्ग भी कहा जाता है।

3) आगत उपसर्ग : जो उपसर्ग विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आ गए हैं।

Similar questions