Hindi, asked by arpitkumar82916, 10 months ago

। सर्वनाम किसे कहते हैं? उदाहरण देकर बताएँ।​

Answers

Answered by mamtakumari29
7

Answer:

सर्वनाम उन शब्दों को कहा जाता है, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम के स्थान पर करते हैं। इसके अंतर्गत मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा आदि शब्द आते हैं।

Answered by minakshipawan0325
2

जो (शब्द) सर्वनाम किसी व्यक्ति, वस्तु आदि की ओर निश्चयपूर्वक संकेत करें वे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे- 'यह', 'वह', 'वे' सर्वनाम शब्द किसी विशेष व्यक्ति का निश्चयपूर्वक बोध करा रहे हैं, अतः ये निश्चयवाचक सर्वनाम हैं। * यह पुस्तक सोनी की है। * ये पुस्तकें रानी की हैं।

Plz मार्क अस brainliest sis and I will follow u

Similar questions