सरसा: रसाला:कदा लसन्ति?
2. शरद ऋतुए
3. ग्रीष्म ऋतुः
4. वसन्त
1.ग्रीष्म ऋतुए:
ऋतुः
Answers
Answered by
0
Answer:
4.वसन्त
Explanation:
okkkkkkkkk may this will help you
Answered by
0
सरसा: रसाला: वसन्ते लसन्ति l
- सरसा रसाला से तात्पर्य मीठे आम से है l जो सामान्यतः वसंत ऋतु में ही प्राप्त होते हैं l
- वसंत ऋतु फरवरी-मार्च और अप्रैल में होती है I वसंत ऋतु के समय सर्दी कम होने लगती है और मौसम भी सुहावना होने लगता है I पेड़ों पर नए पत्ते आने लगते हैं और चारों और का वातावरण खुशनुमा सा हो जाता है I इस ऋतु में सरसों के फूल खिल उठते हैं l इस ऋतु को सभी ऋतु में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है l वसंत ऋतु को ऋतुराज भी कहते हैं l
अन्य विकल्पों की जानकारी :
1.ग्रीष्म ऋतु: - यह गर्मी का समय होता है l इस समय चारों और लगभग सूखा ही रहता है l
2. शरद ऋतु: - यह ठंड का समय होता है I इस ऋतु में बर्फबारी की संभावना ज्यादा रहती है l
For more questions
https://brainly.in/question/17435140
https://brainly.in/question/46135742
#SPJ2
Similar questions