Sociology, asked by Shasavad753, 2 months ago

सत्ता परिवार के विचार प्रस्तुत किजिये

Answers

Answered by kajalprajapati98
0

Answer:

सत्ता का अर्थ जानने से पूर्व " शक्ति " को समझ लेना आवश्यक है क्योंकि इन दोनों मे घनिष्ठ सम्बन्ध है। वेबर के अनुसार " शक्ति उन लोगों मे निहित होती है जो दूसरों के व्यवहार को उनकी इच्छा के विरुद्ध प्रभावित कर सकते है। इस प्रकार शक्ति का तात्पर्य है, एक व्यक्ति द्वारा अपनी इच्छा को दूसरे पर थोपना और जैसा वह चाहता है वैसा ही दूसरों से व्यवहार करवा लेना। जब इस शक्ति को वैधानिक स्वीकृति मिल जाती है तो उसे सत्ता कहते है।

Answered by niraliparmar2685
1

Answer:

समाजशास्त्रीय चिन्तन के क्षेत्र मे वेबर द्वारा प्रतिपादित सत्ता की अवधारणा का महत्वपूर्ण स्थान है। वेबर की अवधारणा मौलिक है। मैक्स वेबर के अनुसार," समाज मे सत्ता विशेष रूप से आर्थिक आधारों पर आधारित होती है, यद्यपि आर्थिक कारक सत्ता के निर्धारण मे एकमात्र कारक नही कहा जा सकता है।" सत्ता उन्ही के हाथों मे रहती है जिनके पास सम्पत्ति एवं उत्पादन के साधन होते है। इसलिए ही पूंजीपति वर्ग उत्पादन के साधनों एवं मजदूरों की सेवाओं पर आधिकार पाने का प्रयत्न करते है और मजदूर भी अपने श्रम के बदले अधिकाधिक अधिकार पाने का प्रयत्न करते है। सत्ता के द्वारा ही पूंजीपति मजदूर की स्वतंत्रता को खरीदता है और उसे श्रमिक पर एक विशेष प्रकार का अधिकार प्राप्त होता है। संक्षेप मे, आर्थिक जीवन मे एक स्थिर एवं संस्थागत अर्थव्यवस्था समाज मे कतिपय विशिष्ट वर्ग को सत्ता एवं अधिकार प्रदान करती है। इस सत्ता के आधार पर ही यह वर्ग अन्य वर्गों पर प्रभुत्व रखता है और उनसे उच्च परिस्थिति धारण करता है।

Similar questions