Social Sciences, asked by tapasarapur1513, 11 months ago

“सड़कों पर कितना जोखिम है?” विषय पर कक्षा में वाद-विवाद करें। (पृष्ठ 112)

Answers

Answered by mohit8776
1

Answer:

sadak par left hand ki taraf chalna chahiye sadak dhek kar cross karni chahiye

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सड़कों पर कितना जोखिम है इस विषय पर वाद-विवाद

पहला पक्ष —

सड़कों पर चलना आजकल बहुत जोखिम भरा हो गया है, खासकर भारत की सड़कों पर, क्योंकि भारत में सड़क नियमों का लोग पालन नहीं करते। किसी भी जगह अपनी गाड़ी घुसा देते हैं। गलत साइड में गाड़ी चलाते हैं और दुपहिया वाहन चालक तो फुटपाथ पर ही गाड़ी चढ़ा देते हैं। इस कारण पैदल चलने वालों की तो जान-आफत में बनी रहती है। अभी पिछले दिनों ही एक दुर्घटना हुई। फुटपाथ पर दो स्कूली बच्चे चल रहे थे और एक टेंपो ड्राइवर ने अपना टेंपो आगे चलने वाली गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में फुटपाथ ही पर चढ़ा दिया और दोनों बच्चे टेम्पो की चपेट में आ गए और वे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसलिए सड़कों पर चलना आजकल जोखिम भरा है और जान हथेली पर लेकर चलने के समान हो गया है। इसलिये चाहे सड़क पर पैदल चलने वाले हों या गाड़ी वाले कोई सुरक्षित नही है।

दूसरा पक्ष

आप बिल्कुल सही कहते हैं कि सड़कों पर चलना आजकल बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। लेकिन इसके कुछ हद तक जिम्मेदार हम भी हैं। पैदल चलने वाले लोग भी नियमों का भली-भांति पालन नहीं करते। हम जब पैदल चलते हैं तो वाहन चालक से नियमों के पालन की अपेक्षा रखते हैं, लेकिन हम जब स्वयं गाड़ी में होते हैं तो उन नियमों का पालन नही करते।अक्सर फुटपाथ खाली पड़ा रहता है लेकिन सड़क पर चलते हैं। जहां पर सड़क पार नहीं करनी चाहिए वहां पर भी सड़क पार करने की कोशिश करते हैं जेबरा क्रॉसिंग का उपयोग नहीं करते हैं।  हमेशा जल्दी बाजी में सड़क पार करते हैं और सामने से आ रहे वाहन को भी नहीं देखते। इस कारण अक्सर तेज गति से आ रहे वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। पैदल चलने वाले नागरिकों को भी जागरूकता और समझदारी से काम लेना होगा। वाहन चालको को समझना होगा कि सड़क वाहन और पैदलयात्री दोनों के लिये है, इसलिये सदैव अपने नियम में चलें। वाहन चालकों और पैदल चलने वाले सबको मिलकर नियमों का पालन करना चाहिए। नियमों का पालन करना किसी एक की जिम्मेदारी नहीं होती।

Similar questions