सविता को किन शत पर तेजपाल सिंह से ऋण मिला है? क्या ब्याज़ की कम दर पर बैंक से कर्ज मिलने पर सविता की स्थिति अलग होती?
Answers
उत्तर :
सविता को निम्न शत पर तेजपाल सिंह से ऋण मिला है :
सविता ने तेजपाल सिंह से ₹3000, 24% ब्याज की दर पर 4 महीने के लिए उधार लिए । उसने साथ में यह भी वायदा किया कि जब भी फसल कटाई का समय होगा वह तेजपाल सिंह के खेतों में ₹ 35 प्रति दिन की मजदूरी पर काम करेगी।
सविता की स्थिति निश्चित तौर पर अच्छी होती है यदि वह बैंक से कम ब्याज पर उधार लेती है क्योंकि तेजपाल सिंह द्वारा दिए गए उधार की ब्याज दर एक और जहां बैंक की ब्याज दर से कहीं अधिक है वहीं दूसरी ओर तेजपाल सिंह द्वारा उसे दी जाने वाली मजदूरी भी बहुत ही कम है। बैंक के उधर से वह अपने ऊपर होने वाले हर प्रकार के शोषण से बच सकती थी। 3 बच्चों की मां के रूप में उस पर घर के कामों की भी बहुत ज़िम्मेदारी है। सविता इन कठोर शर्तों को मानने के लिए तैयार हो जाती है क्योंकि वह जानती है कि छोटे किसानों को कर्ज मिलना बहुत मुश्किल कार्य है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।