School mein pani ki kami ki suchana batae hueh patr lekin
Answers
Answer:
Hi friends Here is your answer
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय ,
विषय पानी के संबंध में ,
महाशय ,
सविनय निवेदन यह है कि हमारे स्कूल में पानी की सुविधाएं नहीं है l जिसे हम विद्यार्थियों को बहुत तकलीफ उठानी पड़ती है l पानी के लिए दूसरे जगह जाने पड़ते हैं l अगर स्कूल में मौजूद होंगे पानी तो यहीं से पी लेंगे कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी l और स्कूल में पानी रहेंगे तो हम लोग भी सेवा स्कूल में बैठे रहेंगे l
अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि पानी की सुविधाएं
जल्द से जल्द कर दी जाए l
आपका आज्ञाकारी
छात्रा फनी
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
१ २ ३ विद्यालय
दिनांक : २६/१२/२०१९
विषय : पानी के संबंध में
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र हूं , दरअसल मैं आपको इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय में पानी की कमी हो गई है । हम कल जब खाने गए तब पड़ोस के नल से पानी लेना पड़ा था । इसलिए आपसे हमारी दरख्वास्त है कि आप हमारे पानी का प्रबंध कर दें ।
आशा है आप इस पर विचार करेंगे ।
आपका विश्वासी छात्र
अंकुश कुमार
वर्ग : ०८
क्रमांक : ०५
खंड : अ