Hindi, asked by yashvarshney351, 1 year ago

scooter essay in hindi

Answers

Answered by mchatterjee
10
बचपन की पुरानी यादें ताजा हो गई जब मुझे इस शीर्षक पर निबंध लिखने का मौका मिला। स्कूटर मेरे जन्म के कुछ महीने बाद ही पापा ने बजाज कंपनी का एक स्कूटर खरीदा था। जिसमें पापा ,मम्मी और मैं सवार होकर जाते थे। मैं मम्मी के गोद में आरंभ में बैठकर जाती थी।

जब मैंने चलना सीखा तब पापा मुझे सामने खड़ा रखकर घुमाने ले जाते थे। मुझे स्कूटर की सवारी करना बहुत अच्छा लगता था।

स्कूटर की ही बहन है स्कूटी जो बहुत मशहूर है बिल्कुल स्कूटर की तरह। बाइक की तुलना में स्कूटर में सामान ज्यादा रखा जाता है और माइलेज भी ज्यादा देती थी।

मैं स्कूल भी स्कूटर में बैठकर ही स्कूल जाती थी। हर एक क्षण मैंने स्कूटर के साथ बिताया है। कुछ साल पहले हमने स्कूटर को बेच दिया क्योंकि वह खराब हो चुकी थी।

स्कूटर को जिस दिन लोग ले जा रहे थे । उस दिन मैं बहुत रोई। मेरा अपना मुझसे दूर हो रहा था। लोगों ने मुझे पागल बोला मगर स्कूटर के साथ मेरा संबंध मैं ही जानती हूं कैसा था।
Answered by YUVRAJSOLANKI
12
स्कूटर (scooter) एक विशेष प्रकार की संरचना वाली मोटरसायकिल होती है। इसमें चालक के पाँव रखने के लिये एक प्लेटफार्म की व्यवस्था होती है। स्कूटरों का निर्माण सन् १९१४ या उससे भी पहले से होता आ रहा है।
HOPE IT WILL HELP YOU
Similar questions