Hindi, asked by rebekasultana1, 1 year ago

Sentence with कहावत in hindi

Answers

Answered by sarif090909gmailcom
3
sentence Ko hindi me sabd kahte h .

Anonymous: sentence ko hindi me वाक्य kahte he
Answered by Anonymous
11
Hello friends




Your कहावत is----------->



गगरी छलकत जाय.


   अर्थ - जिस  व्यक्ति के पास  कम ज्ञान होता  है, वह अपने आप को,  
   ज्यादा  विद्वान  होने का दिखावा  करता है.


 2= अबे-तबे करना. 


  अर्थ - किसी के साथ आदर ना पेश आना और उसका अनादर करना.


 3= अंधों का हाथी.


   अर्थ - जिसे किसी भी विषय का पूर्णता ज्ञान ना होना.  


 4=  अंडे सेवे कोई, बच्चे लेवे कोए.


   अर्थ - जिस तरह मुर्गी अपने अंडे को सेती हैं और उसे कोई और ले जाता हैं. 
   उसी प्रकार कोई व्यक्ति जी तोड़ परिश्रम करता हैं और उसका श्रेय कोई और ले जाता हैं.


 5= अंधेर नगरी चौपट राजा, 

    टके सेर भाजी टके सेर खाजा.


   अर्थ - जिस जगह का  मुखिया (राजा-मालिक) ही मूर्ख हो, तो वहाँ पर हमेशा अन्याय होता ही रहेगा.  और किसी भी चीज़ का कोई मूल्य नहीं होगा. 


 6= अटकेगा सो भटकेगा.


  अर्थ -  काम के समय जो व्यक्ति दुविधा या सोच में पड़ जाता  हैं. उसका  काम हमेशा अधुरा ही रहेगा. कभी पूरा नहीं होगा. 

  7= अपना-अपना कमाना, अपना-अपना खाना.


   अर्थ - अपनी जरुरत का काम खुद करो,  किसी के साथ अपने काम को साझा करना ठीक नहीं.


 8= - अपना रख पराया चख.


   अर्थ - अपनी चीजों को संभल के रखना और दुसरे को चीजों  का इस्तमाल करना.


 9= अपना लाल गँवाय के दर-दर माँगे भीख.


   अर्थ - अपनी बहुमूल्य चीज को खोकर कोई व्यक्ति जब दूसरों का आश्रित हो  जाता है.


 10= अपनी गरज बावली.


   आदमी स्वार्थ में दूसरों की परवाह  नहीं करता




If it helps you mark me as brainlist

Plzzzzzzz
Plzzzzzzz
Plzzzzzzz .


rebekasultana1: Thanks but I need sentence with the word "kahawat" in hindi.
Similar questions