English, asked by szoya9046, 5 hours ago

शेक्सपियर क्वाइट मैकबेथ​

Answers

Answered by XxllMrDemonllxX
4

Explanation:

Preventing cyberbullying is a matter of awareness and response: knowing what children are doing and how they are vulnerable, then helping them learn to respond when their well-being is threatened by bullies, trolls, and other dangerous users online.

Answered by rathod9999
2

Answer:

बुधवार को हिंदू गल्र्स कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की ओर से एक्सटेंशन लेक्चरर का आयोजन हुआ।

अंग्रेजी विभाग के डॉ. संदीप कुमार शर्मा द्वारा विलियम शेक्सपियर के मैकबेथ रचना पर वक्तव्य पेश किया। विलियम शेक्सपियर की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में शेक्सपियर के नाटक मंच पर खेले तो जाते ही है साथ ही साथ फिल्मों और धारावाहिकों के माध्यम से दर्शकों के आकर्षण का केंद्र भी बने हैं। उन्होंने नाटक के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। डॉ. संदीप ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम में स्थान पाने वाले नाटकों को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करते हुए छात्राओं में इन नाटकों को पढऩे की रुचि पैदा की। प्राचार्या डॉ. उज्ज्वल शर्मा ने भाषण में साहित्य के महत्व को प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज की प्रस्तुति साहित्य के माध्यम से होती है। यदि किसी समाज को जानना है या समाज को आदर्श तक पहुंचाना है तो एक मात्रा साधन साहित्य ही है।

विभागाध्यक्ष डॉ. सुरुचि चौधरी ने छात्राओं को परीक्षा में कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि इस वक्तव्य के आयोजन का वास्तविक लाभ तभी होगा जब सभी विद्यार्थी शेक्सपियर की रचनाओं को अपने जीवन में उतारेंगे। डॉ. यशप्रीत ने अपने शोध के अनुभवों को रखे।

Similar questions