Hindi, asked by afridi1091, 7 months ago

शिक्षा का महत्व बताते हुए अपने भाई को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

आर जेड 56/25

नांगलोई,

नई दिल्ली -110074,

10.09.2019

प्रिय अंकुश,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होंगे I मुझे आज ही पिताजी का पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने मुझे बताया था कि तुम अपनी कक्षा से अधिकतम समय बाहर ही रहते हो I तुम्हारे प्रधानाचार्य जी ने पिताजी को इस विषय में बात करने के लिए विद्यालयबुलाया जिसे सुनकर पिताजी के हृदय को बहुत ठेस पहुंची है I मैं तुम्हें ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता बस इतना समझाना चाहता हूँ कि यदि तुम पढ़ोगे तो उससे तुम्हारा भविष्य उज्जवल होगा और यदि नहीं पढ़ोगे तो तुम्हारा भविष्य अंधकार में जाएगा I एक मनुष्य के जीवन में पढ़ाई का बहुत अधिक महत्व है शिक्षा ही एक इंसान को अच्छा मानव और सभ्य बनाती है I हम अपनी शिक्षा के माध्यम से बहुत कुछ चीजें सीखते और समझते हैं I शिक्षा हमारे लिए बहुत ही जरूरी है इसलिए मैं यही चाहूंगा कि शिक्षा के लिए कभी किसी से किसी प्रकार का समझौता ना करो और अपनी कक्षाओं में समय पर और पूर्ण काल तक बैठे रहो I अपनी शिक्षा पर अधिक ध्यान दो I मैं आशा करता हूँ कि तुम मेरी बात समझोगे I

माता पिता जी को मेरा नमस्कार देना I

तुम्हारा बड़ा भाई,

राहुल

Explanation:

Similar questions