शिक्षा पर ५ कविता लिखो
Answers
Answered by
37
अंधकार को दूर कर जो प्रकाश फैला दे
बुझी हुई आश में विश्वास जो जगा दे
जब लगे नामुमकिन कोई भी चीज
उसे मुमकिन बनाने की राह जो दिखा दे वो है शिक्षा
हो जो कोई असभ्य, उसे सभ्यता का पाठ पढ़ा दे..
अज्ञानी के मन में, जो ज्ञान का दीप जला दे..
हर दर्द की दवा जो बता दे.. वो है शिक्षा
वस्तु की सही उपयोगिता जो समझाए
दुर्गम मार्ग को सरल जो बनाए
चकाचौंध और वास्तविकता में अन्तर जो दिखाए
जो ना होगा शिक्षित समाज हमारा
मुश्किल हो जाएगा सबका गुजारा।।
इंसानियत और पशुता के बीच का अन्तर है शिक्षा..
शांति, सुकून और खुशियों का जन्तर है शिक्षा
भेदभाव, छुआछुत और अंधविश्वास दुर भगाने का मन्तर है शिक्षा
जहाँ भी जली शिक्षा की चिंगारी
नकारात्मकता वहाँ से हारी
जिस समाज में हों शिक्षित सभी नर-नारी
सफलता-समृद्धि खुद बने उनके पुजारी।।
इसलिए आओ शिक्षा का महत्व समझें हम
आओ पूरे मानव समाज को शिक्षित करें हम ||
बुझी हुई आश में विश्वास जो जगा दे
जब लगे नामुमकिन कोई भी चीज
उसे मुमकिन बनाने की राह जो दिखा दे वो है शिक्षा
हो जो कोई असभ्य, उसे सभ्यता का पाठ पढ़ा दे..
अज्ञानी के मन में, जो ज्ञान का दीप जला दे..
हर दर्द की दवा जो बता दे.. वो है शिक्षा
वस्तु की सही उपयोगिता जो समझाए
दुर्गम मार्ग को सरल जो बनाए
चकाचौंध और वास्तविकता में अन्तर जो दिखाए
जो ना होगा शिक्षित समाज हमारा
मुश्किल हो जाएगा सबका गुजारा।।
इंसानियत और पशुता के बीच का अन्तर है शिक्षा..
शांति, सुकून और खुशियों का जन्तर है शिक्षा
भेदभाव, छुआछुत और अंधविश्वास दुर भगाने का मन्तर है शिक्षा
जहाँ भी जली शिक्षा की चिंगारी
नकारात्मकता वहाँ से हारी
जिस समाज में हों शिक्षित सभी नर-नारी
सफलता-समृद्धि खुद बने उनके पुजारी।।
इसलिए आओ शिक्षा का महत्व समझें हम
आओ पूरे मानव समाज को शिक्षित करें हम ||
Similar questions