Hindi, asked by soumybaghel8, 10 months ago

शुल्क मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by meghana1308
16

hlo mate here is ur ans..

letter

सेवा में,

       प्रधानाचार्य महोदय,

       राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,

       शक्तिनगर, दिल्ली।

महोदय,  

       सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूं। मैं पिछले 6 वर्षों से इस विद्यालय में पढ़ रहा हूं। विगत परीक्षा में मैंने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लेकिन दुर्भाग्यवश पिछले कुछ महीनों से मेरे पिताजी की बीमारी के कारण घर की आर्थिक दशा खराब हो गई है। बीमारी के इलाज में अत्यधिक खर्च हो रहा है। ऐसी स्थिति में मेरी पढ़ाई का खर्च उठाना काफी कठिन हो रहा है और वह मेरी पढ़ाई छोड़ने पर विचार करने के लिए विवश हो रहे हैं।

     मेरी इच्छा है कि मैं पढ़ लिखकर योग्य बनूं। आप मेरा शुल्क माफ करने की कृपा करेंगे तो मेरे परिवार तथा आर्थिक बोझ कम हो जाएगा तथा मेरी पढ़ाई के लिए मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। अतः मेरा शुल्क माफ कर मेरी सहायता करने की कृपा करें इसके लिए मैं आप का सदैव कृतज्ञ रहूंगा  

धन्यवाद  

आपका आज्ञाकारी शिष्य

name

कक्षा दशम

अनुक्रमांक

hope this helps uh dear :)

PLS MARK AS BRAINLIEST.....

Similar questions