शुल्क संघ जॉलवेराइन कब स्थापित हुआ?
Answers
Answer:
शुल्क संघ जॉलवरीन सन 1834 में स्थापित किया गया था।
1834 ईस्वी में ‘प्रशा’ की पहल पर एक शुल्क संघ ‘जॉलवरीन’ के रूप में स्थापित किया गया। इस संघ में 1834 तक अधिकांश जर्मन राज्य सम्मिलित हो गए थे। जर्मनी के राजनीतिक एकीकरण में ‘जॉलवरीन’ नामक इस संघ का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।
1818 में ‘प्रशा’ ने भवार्जवर्ग-सोंदर, शोसन नामक छोटे राज्यों के साथ सीमा शुल्क संघ नामक संधि की, इस संधि को ‘जॉलवरीन’ नाम दिया गया। इस संधि के अंतर्गत इन राज्यों में आपस में माल की स्वतंत्र आवाजाही थी और इनके बीच कोई चुंगी भी नहीं लगती थी। जिससे इन सभी राज्यों में व्यापार के क्षेत्र में बहुत प्रगति हुई। शुरू में जर्मनी के अन्य राज्यों ने आर्थिक सहयोग में कोई रुचि नहीं दिखाई। लेकिन धीरे-धीरे इसका महत्व समझ कर आपसी मतभेदों को भुलाकर 1834 में जर्मन के लगभग सभी राज्य ‘जॉलवरीन’ संघ से जुड़ गए। इस प्रकार इस संघ ने जर्मनी के एकीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
1834
Explanation:
‘प्रशा’ की पहल पर, सन 1834 में ‘जॉलवरीन’, शुल्क संघ स्थापित किया गया।
इसकी स्थापना के साथ ही अधिकांश जर्मन राज्य इसका हिस्सा बन गए ।
इस संघ ने जर्मनी के एकीकरण में ‘एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
इस संघ ने सर्वप्रथम शुल्क अवरोधों को समाप्त कर दिया और तीस से अधिक मुद्राओं को २ मुद्राओं तक सिमित कर दिया ।