Hindi, asked by LohithaDarisi1088, 11 months ago

शिल्पों की ई-वाणिज्य बिक्री हेतु वेबसाइट के लिए एक प्रारूप विकसित करें।

Answers

Answered by dcharan1150
0

शिल्पों की ई-वाणिज्य बिक्री हेतु वेबसाइट के लिए एक प्रारूप विकसित करें।

Explanation:

उत्तर :- आज के इस आधुनिक युग में हर कोई ई-शॉपिंग के जरिए समान खरीद रहा हैं इसलिए ई-वाणिज्य के द्वारा हम शिल्पों की क्षेत्र में भी क्रान्ति ला सकते हैं। तो, अगर हमें शिल्पों की ई-वाणिज्य का बंदोबस्त करना हैं तो सबसे पहले हमें तो इसके लिए एक वेबसाइट का निर्माण करना होगा।

वेबसाइट को बनाने के बाद इस पर हमें वस्तुओं की फोटो तथा उसके बारे में आकर्षक और सटीक जानकारी डालनी पड़ेगी। इसके बाद हमें लोगों के पास उन वस्तुओं को पहुंचाने के लिए क तेज व सरल डाक सेवा की मदद लेनी पड़ेगी जो की पूरे देश भर में उस वस्तु को पहुंचा सके।

यहां पर ध्यान में रखना है की, वेबसाइट पर दिये गए वस्तुओं की कीमत ग्राहकों के नजरिए से देख कर रखना पड़ेगा तथा नियमित रुप वेबसाइट पर वस्तुओं की नई-नई डिज़ाइन व तथ्यों को अपडेट करते रहना पड़ेगा।

Similar questions