Hindi, asked by sweetheart6248, 9 months ago

अपने क्षेत्र के एक स्थानीय हाट का वर्णन करें। किसी एक शिल्प पर संकेंद्रण
करें तथा स्थानीय शिल्पी समुदाय के लिए मुख्य लाभों तथा हानियों की रूपरेखा
तैयार करें।

Answers

Answered by seenavuppal
0

please give me 2 minutes

Answered by dcharan1150
2

अपने क्षेत्र के एक स्थानीय हाट का वर्णन करें। किसी एक शिल्प पर संकेंद्रण

करें तथा स्थानीय शिल्पी समुदाय के लिए मुख्य लाभों तथा हानियों की रूपरेखा

तैयार करें।

Explanation:

उत्तर :- हमारे यहाँ के हाट में अक्सर गावों से मिट्टी के वर्तन लेकर कई शिल्पकारी आते हैं। तो, उनसे पूछने से मुझे पता चला की उन्हें कई बार लाभ भी मिलता हैं और कई बार हानि भी जो की निम्न में दिए गए हैं।

हानियाँ :-

• वस्तु के सहीं कीमत नहीं मिल पाता।

• आने व जाने का शुल्क बहुत ही अधिक होता हैं।

• यात्रा के दौरान कई वर्तन टूट भी जाते हैं।

• ग्राहकों के मन के अनुसार कई बार डिज़ाइन नहीं बन पता जिससे विक्री भी कम होती हैं।

लाभ :-

• बेचने के लिए प्रशस्त बाजार मिलना।

• प्रतियोगिता का कम होना (क्योंकि ज़्यादातर ग्रामीण शिल्पकार बिचौलियों की मदद लेते हैं)।

• सीधे-सीधे अपने ग्राहकों से कारोबार करके उनके मन के हिसाब से डिज़ाइन का बनाना।

Similar questions