Science, asked by rijaabjafar5841, 1 year ago

श्रव्य, अपश्रव्य तथा पराश्रव्य ध्वनि में अंतर स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
28

श्रव्य ध्वनि — श्रव्य ध्वनि वह होती है जिसे हम सहज रूप से सुन सकते हैं। 20 हर्ट्ज से 20 किलो हार्ट्स तक की कमी को हम सहज रूप से सुन सकते हैं, अतः इसे श्रव्य ध्वनि कहते हैं।

अपश्रव्य ध्वनि —  20 हर्ट्ज से कम आवृत्ति की ध्वनि को अपश्रव्य ध्वनि कहा जाता है। 20 वर्ष से कम आवृत्ति की ध्वनि को हम स्पष्ट रूप से सुन नहीं सकते। इसलिये इसे अपश्रव्य ध्वनि कहते हैं।

पराश्रव्य ध्वनि — 20 किलोहर्ट्ज से अधिक आवृत्ति की ध्वनि को पराश्रव्य ध्वनि कहते हैं। 20 किलोहर्ट्ज से अधिक आवृत्ति की ध्वनि को हम सहज रूप नही सुन नहीं सकते अर्थात हमारे कान इतनी अधिक आवृत्ति की ध्वनि को सामान्यतः सहन नहीं कर सकते। हमारे कान के परदों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

Similar questions