Biology, asked by Theboss5012, 11 months ago

श्वसन सजीवों के लिए क्यों अनिवार्य है?

Answers

Answered by ganeshsahni57209
26

Explanation:

जीवों के शरीर में ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए श्वशन आवश्यक है|

Answered by franktheruler
0

श्वसन सजीव के लिए अनिवार्य है क्योंकि सजीव को राज्य के परिसंचरण के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तथा ऑक्सीजन श्वसन की किया से ही मिलती है

  • श्वसन : हम वायुमंडल की हवा को नाक द्वारा शरीर के अंदर लेते है , इस हवा में ऑक्सीजन गैस होती है। इस प्रकार ऑक्सीजन गैस फेफड़ों में पहुंचती है। दूसरी ओर कार्बन डाइऑक्साइड हमारे शरीर से बाहर निकलती है । अतः ऑक्सीजन के शरीर में जाने व कार्बन डाइऑक्साइड के शरीर से बाहर निकलने की क्रिया को ही श्वसन कहते है।
  • हमें जीवित रहने के लिए श्वसन क्रिया आवश्यक है अतः ऑक्सीजन भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
  • श्वसन की क्रिया द्वारा भोजन से ऊर्जा मुक्त होती है।

#SPJ6

Similar questions