Hindi, asked by Tanveergupta8877, 1 year ago

श्याम ने किसे झूला झूलने के लिए आमंत्रित किया?

Answers

Answered by aria561
0

shyam ne shri krishna ko jhula jhulne ke liye aamantrit kiya

Answered by bhatiamona
0

श्याम ने झूला झूलने के लिए श्री कृष्ण से मिलन को उत्सुक  गोपी को आमंत्रित किया।  

Explanation:

यह प्रश्न कवि ‘देव’ द्वारा रचित छंद से संबंधित है। इन शब्दों में नायिका श्री कृष्ण के प्रति प्रेम में मगन है और वह श्री कृष्ण के प्रेम में डूबी हुई है। वह नित्य प्रति श्री कृष्ण से मिलन के स्वप्न देखती रहती है। एक दिन नायिका स्वप्न देखती है कि श्री कृष्ण उसके पास आते हैं और उसे झूला झूलने के लिए आमंत्रित करते हैं। बारिश का सुहावना मौसम था और मंद-मंद व बौछारें पढ़ रही थीं। ऐसे सुहावने वातावरण में जब श्री कृष्ण नायिका को झूला झूलने के लिए आमंत्रित करते हैं तो नायिका फूली नहीं समाती और वो सहज रूप से कृष्ण के साथ झूला झूलने के लिए तत्पर हो जाती है। लेकिन अचानक नायिका की नींद टूट जाती है और उसका स्वप्न खंडित हो जाता है। तब नायिका देखती है कि वहाँ न तो बारिश का सुहावना मौसम है और ना ही श्याम हैं।

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्न के लिए नीचे दिए लिंक पर जायें...

नायिका के भाग क्यों सो गए?

https://brainly.in/question/13040645

Similar questions