Hindi, asked by 786shabeena143, 9 months ago

शब्दों के वचन परिवर्तन कीजिए :-

1) आदमियों

2) बच्चा

Answers

Answered by bhatiamona
1

शब्दों के वचन परिवर्तन इस प्रकार है :

1) आदमियों : आदमी

2) बच्चा : बच्चे

व्याख्या :

वचन : संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो, उसे 'वचन' कहते है।

वचन दो प्रकार के होते है-

1. एकवचन

2. बहुवचन

एकवचन : शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या एक पदार्थ का ज्ञान होता है, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-बालक, घोड़ा, किताब, मेज आदि।

बहुवचन - शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु होने का ज्ञान हो, उसे बहुवचन कहते है। जैसे-बालकों, घोड़ों, किताबों, मेजों आदि |

Answered by kimkishti
1

Answer:

१) आदमियों- आदमी

२) बच्चा- बच्चे

Similar questions