Hindi, asked by ajarchit9065, 1 year ago

शक संवत किसने शुरू किया?
A. कनिष्क
B. रुद्रदामन प्रथम
C. सिमुक
D. विक्रमादित्य

Answers

Answered by point87
0
answer (c) is correct
Answered by kaushalinspire
2

Answer:

Explanation:

(A)

शक  संवत  कुषाण  राजा कनिष्क ने  शुरू किया था।

शक संवत भारत का राष्ट्रीय संवत हैं| इस संवत को कुषाण/कसाना सम्राट कनिष्क महान ने अपने राज्य रोहण के उपलक्ष्य में 78 इस्वी में चलाया था| इस संवत कि पहली तिथि चैत्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा होती हैं जोकि भारत के विश्व विख्यात सम्राट कनिष्क महान के राज्य रोहण की वर्ष गाठ हैं| शक संवत में कुछ ऐसी विशेषताए हैं जो भारत में प्रचलित किसी भी अन्य संवत में नहीं हैं जिनके कारण भारत सरकार ने इसे “भारतीय राष्ट्रीय संवत” का दर्ज़ा प्रदान किया हैं|

Similar questions