shaley band Pathak ke liye avashyak samagri kharidne Hetu Apne Vidyalay ke pracharya <br />se Vidyarthi Pratinidhi ke Naate anumati mangte Hue nibandh prarup Mein Patra likho
Answers
शालेय बैंड पाठक के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु अपने विद्यालय के नाते अनुमति मांगते हुआ पत्र लिखो
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय - शालेय बैंड पाठक के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए अनुमति पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है की मैं आपके स्कूल के दसवीं क्क्षा ‘ए’ का छात्र हूं । मैं शालेय बैंड पाठक का कप्तान हूँ । मैं आपका ध्यान शालेय बैंड पाठक की और दिलाना चाहती हूं। हम अपने शालेय बैंड पाठक के लिए कुछ जरूरी आवश्यक सामग्री लेना चाहते है । अगले हफ्ते हमारे शालेय बैंड पाठक की बारी है हम स्कूल में प्रतियोगिता करवाना चाहते है उसके लिए हमे आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए अनुमति दे । इसके लिए हम सब आभारी होंगे ।
धन्यवाद सहित
आपका आज्ञाकारी शिष्य ,
रमन गुप्ता ,
दसवीं क्क्षा ‘ए’