Hindi, asked by ramlalbhawarlalgujar, 1 year ago

shiksha me khelo ka mahatva

Answers

Answered by Chirpy
0
शिक्षा मस्तिष्क का विकास करती है। परन्तु स्वस्थ मस्तिष्क के लिए शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरुरी है। यदि मन खुश होगा तो विद्यार्थी ज्यादा अच्छे से विद्या ग्रहण कर सकेगा। खेल कूद से स्वास्थ्य ठीक रहता है। व्यायाम से शरीर तंदुरुस्त होता है। बाहर की ताज़ी हवा में खेलने से बहुत लाभ होता है। खेल कूद से विद्यार्थी एक दूसरे के साथ टीम में काम करना सीखते हैं। उनमें विशाल भावना उत्पन्न होती है और वे समाज में सबके साथ सही व्यवहार करना सीखते हैं। उनकी एक दूसरे की सहायता करने और किसी भी समस्या के लिए जल्दी हल सोचने की आदत पड़ती है। उनमें स्फूर्ति और चुस्ती आती है। इसलिए खेल कूद शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग हैं।             



Similar questions