Hindi, asked by sanjitVora783, 1 year ago

Short Essay on 'Hockey' in Hindi | 'Hockey' par Nibandh (100 Words)

Answers

Answered by mericbalak
30
हॉकी एक मैदान मे खेलने वाला खेल है। प्राचीन काल मे , सेकड़ों –हजारों साल पहले भी हॉकी से मिलता जुलता खेल खेला जाता रहा है, इस बात के प्रमाण मिस्र , यूनान , मंगोलिया आदि देशो मे मिले है । इस खेल को 11- 11 खिलाड़ियों वाली दो टीमों द्वारा एक साथ आयताकार मैदान मे खेला जाता है। प्रत्येक खिलाड़ी के पास एक सिरे से मुड़ी हुए लकड़ी की छड़ी होती है , जिसे हॉकी कहते हैं।  मैदान के दोनों किनारों पर एक एक जालीदार गोल पोस्ट होता है । एक टीम के खिलाड़ियो को सामने वाली टीम के गोल मे गेंद डालनी होती है। अगर गोल कीपर गेंद को रोकने मे नाकामयाब हो जाता है तो सामने वाली टीम को अंक मिल जाता है। इस प्रकार जिस टीम के पास अधिक अंक होते है , वह टीम विजेता होती है।

ओलिम्पिक , विश्व कप , अजलन शाह ट्रॉफी, चेम्पियन ट्रॉफी  आदि  इस खेल की प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताए है।  हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल भी  है।
Answered by naidurenuka3
1

Answer:

this is Correct answer

Similar questions