Short Essay on 'India Gate' in Hindi | 'India Gate' par Nibandh (130 Words)
Answers
Answered by
72
इंडिया गेट
'इंडिया गेट ' भारत का प्रसिद्ध राष्ट्रिय स्मारक है |यह नई दिल्ली मे स्थित है |इसे प्रसिद्ध वास्तुकार सर एडविन ल्योटीयंस ने डिज़ाइन किया था |इसका निर्माण 1931 मे हुआ था |42 मिटर ऊँचा इंडिया गेट नई दिल्ली के राजपथ पर स्थित है |ये स्मारक लाल बलुआ पत्थरो से बना हुआ है |मूल रूप से अखिल भारतीय युद्ध स्मारक के रूप मे जाने वाले इस स्मारक का निर्माण उन 90000 ब्रिटिश भारतीय सेना के सैनिको की स्मृति मे हुआ था जो प्रथम विश्व युद्ध मे और अफघान युद्ध मे शहीद हुए थे |भारत की स्वतन्त्रता के बाद अब इसे अमर जवान ज्योति के रूप मे जाना जाता है |
शहीद सैनिको की स्मृति मे यहाँ एक राइफल के ऊपर सैनिक की टोपी रखी गयी है जिसके चारो कोनो पर सदेव 'अमर जवान ज्योति ' जलती रहती है|इस स्मारक को देखने भारत के दूर दूर से एवं विश्व के लोग देखने आते है अत: इंडिया गेट को भारत की आन बान और शान कहा जाता है |
'इंडिया गेट ' भारत का प्रसिद्ध राष्ट्रिय स्मारक है |यह नई दिल्ली मे स्थित है |इसे प्रसिद्ध वास्तुकार सर एडविन ल्योटीयंस ने डिज़ाइन किया था |इसका निर्माण 1931 मे हुआ था |42 मिटर ऊँचा इंडिया गेट नई दिल्ली के राजपथ पर स्थित है |ये स्मारक लाल बलुआ पत्थरो से बना हुआ है |मूल रूप से अखिल भारतीय युद्ध स्मारक के रूप मे जाने वाले इस स्मारक का निर्माण उन 90000 ब्रिटिश भारतीय सेना के सैनिको की स्मृति मे हुआ था जो प्रथम विश्व युद्ध मे और अफघान युद्ध मे शहीद हुए थे |भारत की स्वतन्त्रता के बाद अब इसे अमर जवान ज्योति के रूप मे जाना जाता है |
शहीद सैनिको की स्मृति मे यहाँ एक राइफल के ऊपर सैनिक की टोपी रखी गयी है जिसके चारो कोनो पर सदेव 'अमर जवान ज्योति ' जलती रहती है|इस स्मारक को देखने भारत के दूर दूर से एवं विश्व के लोग देखने आते है अत: इंडिया गेट को भारत की आन बान और शान कहा जाता है |
Answered by
4
इंडिया गेट |
Explanation:
इंडिया गेट उन कई समर्थकों में से एक अखिल भारतीय युद्ध स्मारक हैl जिसे 1931 में बनाया गया थाl यह राजधानी दिल्ली में स्थित हैl इंडिया गेट 44 मीटर ऊंचा हैl इंडिया गेट के बीच में अमर जवान ज्योति हमेशा जलती रहती हैl इंडिया गेट पर देश के लिए शहीद हुए जवानों के नाम लिखे हुए हैंl इंडिया गेट से हर वर्ष 26 जनवरी को परेड होकर गुजरती ह जिसे देखने के लिए देश विदेशों से लोग आते हैंl इंडिया गेट पर रोजाना बहुत भीड़ लगी रहती हैl इंडिया गेट पर रोज रात को छोटी सी परेड निकलती हैl इंडिया गेट का नजारा रात को देखने में बहुत ही सुंदर लगता हैl इंडिया गेट के पास बहुत पुलिसकर्मी तैनात रहते है l
ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो
https://brainly.in/question/13547296
Similar questions