Hindi, asked by sethitushar829, 9 months ago

Shringar Ras Ke kaun se do Bade Hain ​

Answers

Answered by djpj9755
5

Answer:

1. sanyog shringar

2.viyog shringar

Answered by bhatiamona
2

श्रृंगार रस के दो भेद होते हैं –

श्रृंगार रस में स्थाई भाव रति होता है इसके अंतर्गत सौन्दर्य, प्रकृति, सुन्दर वन, वसंत ऋतु, पक्षियों का चहचहाना आदि के बारे में वर्णन किया जाता है| श्रंगार रस में सुख की प्राप्ती होती है | श्रृंगार रस में  प्रेम,मिलने, बिछुड़ने आदि जैसी क्रियायों का वर्णन होता है तो वहाँ श्रृंगार रस होता है|

उदाहरण

श्रृंगार रस  में किसी कहानी में जब दो लोगो के प्यार में बिछड़ने के बारे में बताया जाता है |  

इसके अंतर्गत सौन्दर्य, प्रकृति, सुन्दर वन, वसंत ऋतु, पक्षियों का चहचहाना आदि के बारे में वर्णन किया जाता है|  

(क) संयोग श्रृंगार  (ख) वियोग श्रृंगार ।  

(क) संयोग श्रृंगार : जहाँ नायक और नायिका  के बीच परस्पर मेल-मिलाप और प्रेमपूर्ण वातावरण होता है  , वहाँ संयोग श्रृंगार होता है ।

स्थायी भाव - रति

संचारी भाव - लज्जा , जिज्ञासा ,उत्सुकता आदि ।

(ख) वियोग श्रृंगार ।  

जहाँ नायक और नायिका  के बीच परस्पर दूरी ,विरह अथवा तनाव पूर्ण वातावरण होता है और मिलाप, मिलन  नहीं होता  , वहाँ वियोग श्रृंगार होता है ।

स्थायी भाव  -  रति

संचारी भाव  -  उदासी , दुख, निराशा आदि ।

Read more

https://brainly.in/question/15934358

निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—

अति मलीन बृषभानुकुमारी ।

हरि स्त्रमजल अंतर तनु भीजे ता लालच न धुआवति सारी ।।

Similar questions