Hindi, asked by Jayyy5777, 1 year ago

slogans on save birds on uttarayan in hindi

Answers

Answered by generalRd
3
hi

here's the answer


(1)

पक्षियों के जीवन की करो सुरक्षा,
बदले में यह देंगे आपको भविष्य की सुरक्षा है।

(2)

आने वाले कुछ सालों में पंछी गुम हो जाएंगे तो,
अपने बच्चों को क्या दिखलाओगे।

(3)

पक्षी है आसमान के रंग-बिरंगे रंग
इन्हें ना मिटाओ, इन्हें ना हटाओ।

(4)

आज पक्षियों को बचाओगे, तो कल सुनहरी प्रकृति पाओगे।

(5)



चिड़िया करती एक ही पुकार,
मुझे बचाओ, मेरा ना करो संहार।

(6)

आओ सब मिलकर प्रण ले,
अब से ना करेंगे पक्षियों पर अत्याचार।

(7)

ना काटो चाइनीज डोर से पक्षियों के जीवन की डोर,
करो सुरक्षा इस नन्ही जान की।

(8)

हम सब ने यह ठाना है, पक्षियों को को बचाना है।

(9)

पक्षी है खेतों की शान,
इन्हें बचाओ, इन्हें न मारो।

(10)

आज एक समझदारी भरा कदम उठाओ,
अपने आसपास पानी के परिंडे लगाओ।

hope it helps

plz mark brainliest
Similar questions