small hindi moral story
Answers
Answered by
7
नमस्कार दोस्त,
_______________________________
पुराने समय की बात है कि यूनान में मीदास नाम का एक धनी , परंतु अत्यधिक लोभी राजा राज करता था । उसे हमेशा अधिक सोना इकट्ठा करने की धुन सवार रहती थी । एक दिन रात्रि में वह तिजोरियों में अपना सोना देख रहा था कि अचानक एक देवदूत वहाँ आया । मीदास ने देवदूत को प्रणाम किया । देवदूत ने उसे कोई वरदान माँगने को कहा ।
मीदास ने देवदूत से यह वरदान माँगा - "मैं जिस वस्तु को छू लूँ , वह सोना बन जाए ।" देवदूत ने उसे वरदान दे दिया । मीदास बहुत खुश हुआ । अगले दिन उसने बारी - बारी से अनेक वस्तुओं को छुआ तथा वे सभी सोने की बन गई । तभी सेवक भोजन लेकर आया । जैसे ही मीदास ने भोजन को छुआ , वह भी सोने का बन गया । तभी उसकी पुत्री वहाँ खेलती हुई आ गई । मीदास के छूने से वह भी सोने की बन गई । मीदास सिर पीट - पीटकर रोने लगा । देवदूत को मीदास पर दया आ गई । वह पुनः प्रकट हुआ । मीदास ने उसके चरणों में गिरकर क्षमा माँगी तथा वरदान वापस लेने की प्रार्थना की । देवदूत ने दया करके अपना वरदान वापस ले लिया और सभी वस्तुएँ पहले जैसी हो गई ।
शिक्षा - लालच बुरी बला है ।
आशा है इससे आपकी मदद होगी ।
_______________________________
पुराने समय की बात है कि यूनान में मीदास नाम का एक धनी , परंतु अत्यधिक लोभी राजा राज करता था । उसे हमेशा अधिक सोना इकट्ठा करने की धुन सवार रहती थी । एक दिन रात्रि में वह तिजोरियों में अपना सोना देख रहा था कि अचानक एक देवदूत वहाँ आया । मीदास ने देवदूत को प्रणाम किया । देवदूत ने उसे कोई वरदान माँगने को कहा ।
मीदास ने देवदूत से यह वरदान माँगा - "मैं जिस वस्तु को छू लूँ , वह सोना बन जाए ।" देवदूत ने उसे वरदान दे दिया । मीदास बहुत खुश हुआ । अगले दिन उसने बारी - बारी से अनेक वस्तुओं को छुआ तथा वे सभी सोने की बन गई । तभी सेवक भोजन लेकर आया । जैसे ही मीदास ने भोजन को छुआ , वह भी सोने का बन गया । तभी उसकी पुत्री वहाँ खेलती हुई आ गई । मीदास के छूने से वह भी सोने की बन गई । मीदास सिर पीट - पीटकर रोने लगा । देवदूत को मीदास पर दया आ गई । वह पुनः प्रकट हुआ । मीदास ने उसके चरणों में गिरकर क्षमा माँगी तथा वरदान वापस लेने की प्रार्थना की । देवदूत ने दया करके अपना वरदान वापस ले लिया और सभी वस्तुएँ पहले जैसी हो गई ।
शिक्षा - लालच बुरी बला है ।
आशा है इससे आपकी मदद होगी ।
Answered by
2
hey mate here is ur answer
Attachments:
Similar questions