Hindi, asked by simrankumar2064, 1 year ago

some idioms in hindi of nose

Answers

Answered by Anonymous
1
Heya !

Muhavare in Hindi on Nose ( नाक पर ) :

1. नाक रगड़ना -› गिड़गिड़ाकर विनती करना l
2. नाक में दम करना -› तंग करना l
3. नाक कटना -› बेइज़्ज़ती होना l
4. नाक रखना -› इज्जत बचाना l
5. नाक पर मक्खी न बैठने देना -› अपने पर आँच न आने देना l
6. नाक भौं सिकुड़ना -› घृणा करना l
7. नाक दबाने से मुँह खुलता है -› कठोरता से कार्य सिद्ध होता है l
8. नाक कटी पर घी तो चाटा -› निर्लज्ज होकर कुछ पाना l
9. नाक का बाल होना -› बहुत प्यारा मित्र होना l
10.नाक में नकेल डालना -› वश में करना l
11. नाक चोटी काटकर हाथ में देना -› दुर्दशा करना
12. नथना फुलाना -› रूठना, नाराज होना l
13. नाकों चने चबवाना -› बहुत दुखी करना l
14. नाक घुसाना -› दुसरो के काम मे हस्तक्षेप करना l

_________________________

Some other Idioms related to other body parts are :

Muhavare in Hindi on Eyes ( आँख पर ) :

1. आँख दिखाना -› गुस्सा करना l
2. आँख आना -› आँख में सूजन होना l
3. आँख का तारा -› बहुत प्रिय होना।
4. आँख लड़ना -› प्रेम होना l
5. आँखों में गिरना -› इज्जत खोना l
6. आँख चुराना -› सामने न आना l
7. आँख मारना -› इशारा करना l
8. आँख फेर लेना -› साथ छोड़ देना |
9. आँखें सेंकना -› सुंदरता को निहारना l
10. आँखें चार होना -› प्रेम होना
11. आँखों में धूल झोंकना -› धोखा देना l
12. आँखों का तारा -› बहुत प्रिय होना l
13. आँख उठाना -› देखने की हिम्मत करना l
14. आँख बिछाना -› बहुत ज्यादा इंतजार करना l
15. आँख खुलना -› सचेत होना l
16. आँख लगना -› नींद आना l
17. आँखों पर परदा पड़ना -› किसी वजह से सच न देख पाना l

_________________________

Muhavare in Hindi on Ear ( कान पर ) :

1. कान भरना -› किसी की चुगली करते हुए मन मे बुरी बात बैठा देना (रिश्ते ख़राब करना ) l
2. कान का कच्चा -› किसी भी बात पर विश्वास कर लेना l
3. कानों कान ख़बर न होना -› किसी को पता न चलना l
4. कान कतरना -› बहुत चतुर होना l
5. कान पर जूँ तक न रेंगना -› कुछ असर न होना l
6. कान में डाल देना -› जानकारी देना l

_________________________

Muhavare in Hindi on Hand ( हाथ पर ) :

1. रँगे हाथों पकड़े जाना -› गलत काम करते वक़्त प्रमाण सहित पकड़े जाना l
2. हाथ धोकर पीछे पड़ जाना -› पूरी तरह से से काम के पीछे लग जाना l
3. हाथ साफ करना -› चुरा लेना l
4. हाथों हाथ -› बहुत जल्दी l
5. हाथ खाली होना -› पैसा न होना l
6. हाथ खींचना -› छोड़ देना l
7. हाथ पे हाथ धरकर बैठना -› कोई काम न करना
8. हाथों हाथ -› बहुत जल्दी l
9. हाथ मलते रह जाना -› पछताना l
10. हाथ-पाँव मारना -› कोशिश करना l
11. हाथ डालना -› शुरू करना l
12. कलेजे पर हाथ रखना -› अपने दिल से पूछना l

_________________________

Muhavare in Hindi on Teeth ( दाँत पर ) :

1. दाँतों तले उँगली दबाना -› दंग रह जाना l
2. दाँत पीसना -› गुस्सा करना l
3. दाँत खट्टे करना -› बुरी तरह हराना l
4. दाँत काटी रोटी -› पक्की मित्रता होना l

_________________________

Muhavare in Hindi on Mouth ( मुँह पर ) :

1. सीधे मुँह बात न करना -› अकड़ के बात करना l
2. मुँह उतरना -› उदास होना l
3. मुँह की खाना -› हारना l
4. मुँह में पानी भर आना -› दिल ललचाना l
5. मुँह खून लगना -› गलत काम की आदत के लिए कहा जाता है l
6. मुँहतोड़ जवाब देना -› कड़ा जवाब देना l
7. मुँह छिपाना -› लज्जित होना l
8. मुँह पर कालिख पोतना -› बेज्जत होना l
9. मुँह बंद करना -› चुप कर देना l
10. मुँह काला करना -› गलत आचरण करना जिससे कलंक लगे।

Hope it helps
Thank You....!!!
Attachments:
Answered by Niruru
6
Hey friend !

Your answer is given below.
_______________________________

1. नाक मे दम कर देना ( बहुत अधिक परेशान कर देना )

• इस चूहे ने तो नाक मे दम कर दिया।

2. नाक कटना ( अपमानित होना )

• फेल होकर तुमने हमारी नाक कटवा दी।

3. नाक रगड़ना ( गिड गिडाकर विनती करना )

• मैं तुम्हारे सामने नाक रगडता हूं ।
______________________________

Hope it helps !
Similar questions