Hindi, asked by nehaptrdsonikky, 1 year ago

Speech on yoga day in hindi

Answers

Answered by abcd21
3
स्वास्थ्य A-Zडाइट और फिटनेसहेयर और ब्यूटीगर्भावस्था और परवरिशसेक्स और संबंध

स्लाइडशोविडियोसवाल जवाबघरेलू नुस्‍खेआयुर्वेदतन-मनआहार योजनाआंखों की देखभालकैंसरहृदय स्‍वास्‍थ्‍यहेल्‍थ टिप्‍स

स्वास्थ्य » वैकल्पिक चिकित्सा » योगा

योगा



Yoga in Hindi, योगा : योग एक प्राचीन भारतीय जीवन-पद्धति है। जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। तीनों के स्वस्थ रहने से आप स्‍वयं को स्वस्थ महसूस करते हैं। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है। योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करता है। योगा शरीर को शक्तिशाली एवं लचीला बनाए रखता है साथ ही तनाव से भी छुटकारा दिलाता है जो रोजमर्रा की जि़न्दगी के लिए आवश्यक है। योग आसन और मुद्राएं तन और मन दोनों को क्रियाशील बनाए रखती हैं। योग क्‍या है, योग कैसे किया जाता है, योग कैसे काम करता है, विभिन्‍न बीमारियों को दूर करने के लिए योग कैसे करें, योग के क्‍या फायदे हैं, मोटापा दूर करने के लिए योग और योग के अन्‍य फायदों के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस केटेगरी को पढ़ें।

Similar questions