story of four theives in hindi
Answers
Answered by
0
एक बार एक गाँव में चार चोर रहते थे एक बार वो चारों चोरी के इरादे से दुसरे गाँव में गए और वहां उन्होंने एक गाय चुराई। चारों चोरो ने गाय का बंटवारा इस प्रकार किया के प्रत्येक चोर गाय को बारी -बारी से एक दिन अपने घर में रखेगा। सभी चारों चोर ख़ुद को एक दुसरे से चालाक मानते थे।
इसी प्रकार जिस दिन जिस चोर की गाय रखने की बारी आती वो उसका दूध तो निकाल लेता किन्तु वह गाय को चारा जा घास कोई नहीं डालता था अक्सर चारों को लगता के घास पहले दिन वाले ने खिला दी होगी और अब तो इसे अगले दिन वाला ही खिला देगा एक दिन अगर में गाय को चारा नहीं डालूँगा तो कौन सा फ़र्क पड़ता है।
Similar questions