Hindi, asked by Mahiya19, 1 year ago

story topic "अब पछताकर होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत"
in hindi
300 words

Answers

Answered by Ankitasara
231
Answer-

Story-
एक गाॅव में एक किसान रहता था।वह किसान बहुत मेहनती था।वह किसान अपना काम समय पर करता था।पर उसका एक आलसी बेटा था जो बहुत आलसी था।वह कभी अपना काम समय पर नहीं करता था।हर समय अपना काम भूल जाता था।एक दिन किसान ने अपने बेटे को कहा कि खेत जाकर सारे फसल ले आओ।किसान के बेटे ने सोचा कल ले आऊगा और यह सोचकर वह अपने दोस्तों के साथ घूमने चला गया।शाम को बहुत तेज बारिश होने लगी और सारे फसल बर्बाद हो गए। किसान के बेटे को अपनी गलती का पछतावा हुआ।वहाँ से जाते हुए एक मुसाफिर ने कहा अब पछताऐ होत क्या जब चिड़िया कुछ गई खेत।

Ankitasara: Plz mark as brainliast
Similar questions